There is a possibility of drowning of a young man who went towards the canal to defecate.
  • February 7, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई ( माधौगंज ) : नहर की ओर शौच करने गए युवक के नहर में डूबने की आशंका परिजनों ने जताई। दो दिन से पुलिस के साथ शारदा नहर में गोताखोरों के साथ शव की तलाश कर रहे है।
थाना क्षेत्र के गांव क्योटी ख़्वाजगीपुर निवासी आरिफ 24 वर्ष पुत्र मोहम्मद शरीफ बुधवार को 11 बजे दिन में शौच को घर से गया था वापस न आने पर परिजनों ने इधर उधर ढूंढा जब कही नहीं पता चला तो पुलिस को सूचना दी थानाध्यक्ष के के यादव ने बताया कि नहर की पटरी के पास एक चप्पल मिली और शौच जाने का डिब्बा मिला है जो घर से लाया था। पिता ने बताया कि उसे मिर्गी का दौड़ा पड़ जाता था। नहर के पानी मे डूब जाने का अंदेशा जताया है। शुक्रवार को नहर की पूर्वी पटरी पर गोताखोरों जाल डाल कर शव की तलाश की। लेकिन अभी तक शव का पता नही चला। थानाध्यक्ष के के यादव ने बताया कि वह गोताखोरों के साथ नहर में घटना स्थल से लेकर दो किलोमीटर तक जाल डाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *