राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के आवास के पास अचानक एक कार आग के गोले में तब्दील हो गर्ई। चंद सेकेंड मेंं कार धू-धूकर जलने लगी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंच दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।
बताते हैं कि एएसपी पश्चिमी के आवास के पास डीएम चौराहे पर एक चालक अपनी कार खड़ी करके चला गया। जहां पर कार खड़ी थी वहां से कुछ दूरी पर कूड़ा जल रहा था। कूड़े से उठी चिंगारी ने कार को चपेट में ले लिया। कुछ देर में ही कार धू-धूकर जलने लगी। कार के आग का गोला बनते ही भगदड़ मच गर्ई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सीओ फायर महिपाल सिंह ने बताया कि कार में कोई मौजूद नहीं था।