राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।।

रायबरेली।  प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत बछरावां के सभागार में राज्य स्तरीय गोष्ठी एवं बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस मौके पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि  रायबरेली के पान, सब्जियां और फल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पहचान बनाएं। इन फसलों से किसानों की आय तो बढ़ेगी ही साथ ही नई संभावनाओं के दरवाजे भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीक और नवीन पद्धतियों से खेती करने से किसानों को अधिक लाभ होगा। 

गोष्ठी के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को चेक दिए। राजकुमारी सिंह को पॉलीहाउस (4000 वर्ग मीटर) निर्माण हेतु 29 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। वहीं अन्य किसानों को भी पॉलीहाउस निर्माण हेतु अनुदान दिया गया।  माता बदल सिंह को 22.72 लाख रुपये,  संतोष यादव को 22.72 लाख रुपये,  नृपेंद्र प्रताप सिंह को 10.30 लाख रुपये,  हरिराम को 25.40 लाख रुपये और  संदीप यादव को 25.40 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। कुल मिलाकर 124.995 लाख रुपये की अनुदान राशि किसानों को दी गई। इसके अलावा गोष्ठी में चार सौ से अधिक किसानों को टमाटर, कद्दू, करेला, लौकी और गोभी के बीज वितरित किए गए। गोष्ठी के अंत में गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन योजना के तहत 50 किसानों को महोबा, छतरपुर, झांसी, बांदा आदि क्षेत्रों में भ्रमण और प्रशिक्षण के लिए बस से रवाना किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. जयराम वर्मा ने बताया कि रायबरेली जिले के बछरावां, हरचन्दपुर और शिवगढ़ क्षेत्रों में पान की खेती लंबे समय से की जा रही है। जबकि अब महराजगंज, लालगंज और सतांव जैसे क्षेत्रों में भी पान की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *