राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: शहब्बदा गांव के मजरा बरबटापुर निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुशवाहा की मौत 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने से हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब अभिषेक अपने पास के गांव नारायनपुर में निर्माणाधीन मकान का काम देखने गया था।
अभिषेक छत पर पड़े लोहे के पाइप को मिस्त्री राम चेला को पकड़ाने लगा, तभी पाइप 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया, जिससे दोनों को करंट लग गया। मिस्त्री राम चेला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जबकि अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।
अभिषेक खेती-किसानी करता था और अविवाहित था। उसके छोटे भाई नितिन ने बताया कि पिता बाहर मजदूरी करते हैं और घर में मातम का माहौल है।




















































































