• October 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा लखनऊ में विभिन्न जनपदों के शिल्पकारों द्वारा रचित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। तिलक मार्ग स्थित खादी भवन में 30 अक्टूबर तक चलने वाले माटीकला मेले का कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। 


50 स्टॉलों में विभिन्न जनपदों के शिल्पकारों द्वारा माटीकला उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां मेले का मुख्य आकर्षण रहीं। इस मौके पर मंत्री राकेश सचना ने कहा कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 48,000 कारीगर परिवारों को चिन्हित किया गया है। 

जिनको अभी तक 13607 बिजली से चलने वाली चाक का वितरण किया जा चुका है। जबकि 2024-25 में 2,325 चाक बांटने का लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि छह कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना कर माटीकला उद्योग को मजबूत किया जा रहा है। बैंक से ऋण लेकर कारीगरों को लाभ देने के लिए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि दीपावली के मौके पर 71 अन्य जनपदों में 3 दिवसीय लघु माटीकला मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मंडल और राज्य स्तर पर माटीकला कारीगरों को पुरुस्कृत करने की योजना है। साथ ही उन्होंने कहा कि माटीकला उद्योग से जुड़कर कारीगर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने मंत्री राकेश सचान ने पांच लाभार्थियों को विद्युत से चलने वाली चाक वितरित की। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *