राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ ; उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बताया कि प्रदेश मे मनरेगा श्रमिकों को उनके पारिश्रमिक का समय से भुगतान किया जा रहा है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में समयबद्ध मजदूरी भुगतान 96 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुख्यालय स्तर पर मनरेगा की मानीटरिंग की जा रही है। जिस कारण समय से भुगतान करने में आसानी हो रही है। ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि बीते 5 वर्षों की बात करें ,तो मनरेगा अंतर्गत कराये गये कार्याे के समयबद्ध मजदूरी भुगतान को लेकर वर्ष 2024-25 में ऐतिहासिक प्रगति देखने को मिली है। वर्ष 2019-20 में 85 फीसदी समयबद्ध मजदूरी भुगतान किया गया। वर्ष 2020-21 में 87 फीसदी, वर्ष 2021-22 में 86 फीसदी, वर्ष 202-23 में 80 फीसदी तो, वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में 92 फीसदी से ज्यादा का मजदूरी भुगतान किया गया। वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की बात करें तो अब 2024 तक 96.51 फीसदी समयबद्ध मजदूरी भुगतान किया जा चुका है।











































































































































































































