Leopard attacked a farmer who was putting fertilizer in the field, injured

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : देवकली क्षेत्र के बरीबरा गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत में खाद डाल रहे किसान हरेंद्र प्रताप सिंह पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने हरेंद्र पर झपट्टा मारा, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गए। हमले के वक्त हरेंद्र के पिता सियाराम और एक अन्य ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे। तेंदुए के हमले की आवाज सुनते ही दोनों ने शोर मचाया और हरेंद्र को बचाने दौड़े, जिससे डरकर तेंदुआ खेत से भाग गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल किसान को उपचार के लिए बंडा सीएचसी में भर्ती कराया। दीयोरिया वन रेंज की नवदिया बंकी बीट के वन दरोगा आदेश कुमार ने बताया कि खेत में तेंदुए जैसे पगचिह्न पाए गए हैं, जिस आधार पर मौके पर टीम तैनात कर दी गई है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से खेतों की ओर जाते समय सतर्क रहने और समूह में जाने की अपील की गई है। इलाके में दहशत का माहौल है और तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *