
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कोतवाली कछौना के अंतर्गत मोहल्ला सदर बाजार निवासी मिन्ने मियां पुत्र स्व.रोशन उम्र लगभग 65 वर्ष करीब 3:00 बजे अपने खेत जा रहे थे! तभी बालामऊ कानपुर रेल मार्ग पर बाबा लंगड़े दास की बगिया के सामने रेलवे लाइन पार करते समय कानपुर जा रही सवारी गाड़ी से टकरा गए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई ! परिजनों ने दुर्घटना का कारण मृतक को कम सुनाई देना बताया है ! प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है!