Damaged culverts and deep pits are inviting major accidents

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व आम जनमानस में जागरूकता की कमी के चलते छोटी-छोटी जन समस्याएं बड़े हादसे का कारण बनती है! किसी घटना के बाद ही प्रशासन की नींद खुलती है !

 कछौना चौराहे से गौसगंज प्रमुख मार्ग है जो की आगरा एक्सप्रेस वे को जोड़ता है! इस मार्ग पर शारदा नहर पर बना पुल डबल नहर के नाम से जाना जाता है! जो क़ि कलौली गांव से पहले हैं, जिसकी पुलिया काफ़ी पुरानी, सकरी व क्षतिग्रस्त है! वहीं सडक के पास में कई गड्ढे हो गए हैं जिसमे एक गड्ढा लगभग 10 फीट गहरा हो गया है, जो कि मिट्टी का कटान करके धीरे-धीरे सड़क के नीचे तक पहुंच चुका है ! जिससे सड़क कभी भी धंस सकती है! यह  निर्माण खंड 2 बिलग्राम, लोक निर्माण खंड हरदोई के अंतर्गत आता है ! 

इस मार्ग पर कई इंटर कॉलेज, प्राइवेट स्कूल, डिग्री कॉलेज व कछौना गौसगंज की प्रमुख बाजारें भी हैं! इस मार्ग से सैकड़ो गांव नारायण देव, कनौहुआ, बबुरहा, ठगनपुरवा, कलौली, हरचंदपुर, मडिया, बालामऊ,  कुरसठ, बघौड़ा गौसगंज आदि सैकड़ो ग्रामों के आम जनमानस का आवागमन रहता है!

 इस पर स्कूली वाहन, ट्रैक्टर, एंबुलेंस,प्राइवेट वाहन, सवारी गाड़ी,भारी वाहन, डंपर, ट्रक, इत्यादि गुजरते हैं!

यह पुलिया सिंचाई विभाग की है, इसमें दो नहरें गुजराती हैं! रेलिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है,पास में गहरे गड्ढे हो गए हैं! वहीं तीव्र मोड़ होने व रेलिंग टूटी होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं! कई बार टूटी रेलिंग व घनी झाड़ियां होने के कारण वाहन सीधे नहर में चले जाते हैं !

 इस ज्वलंत मुद्दे को स्थानीय नागरिकों, क्षेत्रीय विधायक, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने भी जिला प्रशासन को अवगत कराया है! क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पूरे मामले को मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया है!

 प्रशासन ने सूचना पट्ट पर तीव्र मोड़, पुलिया सकरी, व रेलिंग टूटी होने के बोर्ड लगवाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है!

 पूरे मामले पर अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *