
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतिपालपुर गांव में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की शुरुआत गांव के निवासी दिनेश के घर से हुई और तेज हवाओं तथा गर्म मौसम के चलते यह तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के रामकिशन, घासीराम, रामसनेही, रामगोपाल, छोटी बिटिया, छोटे, छंगा और मनफूल सहित 10 परिवारों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में एक भैंस और एक गाय झुलस गईं जबकि घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बाल्टियों और पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर सवायजपुर से पहुंची दमकल की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हरपालपुर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस अग्निकांड से कई परिवारों के सिर से छत छिन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत आर्थिक मदद और पुनर्वास की मांग की है। फिलहाल प्रशासन नुकसान का आंकलन कर राहत पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटा है। यह हादसा गर्मी के मौसम में सुरक्षा के प्रति सजग रहने की एक गंभीर चेतावनी भी है।