
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : जनपद के विभिन्न क्षेत्रों की कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनपद के खिरनीबाग मैदान पर नौ दिन से धरना दे रही भारतीय किसान यूनियन को नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की है।फ्रंट के कार्यकर्ता किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ धरनास्थल पर अब और मजबूती से धरने को बढ़ाने का काम करेंगे।
पुलिस उत्पीड़न और प्रशासनिक समस्याओं को लेकर पिछले 19 फरवरी से रामलीला मैदान खिरनीबाग में धरने पर बैठे भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के कार्यकर्ताओं में प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश पनप रहा है।प्रशासन द्वारा सुध न लेने पर गुरुवार से नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव को अपना समर्थन पत्र सौंपते हुए कहा कि आज से पीड़ित किसानों की समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं है ।इस लिए आज से किसान यूनियन के साथ धरने पर वह भी शामिल रहेंगे और किसानों के हितार्थ लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में बराबर का सहयोग करेंगे।
जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि आज डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हमारे धरने में अपना समर्थन देकर हमें जो मजबूती प्रदान की है उसके लिए हम उनके और उनके सभी सम्मानित पदाधिकारियों के आभारी है। उन्होंने बताया कि आज हमारे धरने को नौ दिन बीत चुके है लेकिन अभी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे प्रशासन का रवैया साफ दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि हम किसान डरने वाले नहीं है यदि शीघ्र ही प्रशासन ने समस्याओं का समाधान नहीं किए तो यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर अग्रिम रणनीति तय करके इस प्रदर्शन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा।
इस दौरान डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा कि देश प्रदेश के योगी- मोदी सरकारों का किसानों, महिलाओं, दलितों व पिछड़ों पर जुल्म बढ़ गया है। प्रतिरोध की हो आवाज को पुलिस के बूटों तले रौंदने का काम किया जा रहा है। आवारा गौवंश किसानों की फसलों को चौपट कर रही है किसान खेतों रात भर जाग कर खेतों की रखवाली कर रहा है जो नहीं चलेगा।
आज के धरने में राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव विमला देवी जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव जिला महिला अध्यक्ष क्रांति सिंह मौजीराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।