राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
माधौगंज-हरदोर्ई। शरद पूर्णिमा के मौके पर शिवाजी शाखा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन्नाव विभाग के प्रचारक कौशल जी ने संगठन के उद्देश्य व महत्व के बारें में सभी को जानकारी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुर्ई। फिर वक्ताओं ने शरद पूर्णिमा की आध्यात्मिकता पर चर्चा की। विभाग प्रचारक कौशल जी ने शरद पूर्णिमा के महत्व को बताते हुए इसे जागरूकता व एकता का प्रतीक बताया। इसके अलाव उन्होंने समाज व राष्टï्र की तरक्की के लिए युवाओं के योगदान पर भी चर्चा की। अंत में सभी को प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। इस मौके पर आरएसएस के विभिन्न पदाधिकारी सुधीर गुप्ता, हिमांशु मोहन दीक्षित, दिनेश चंद्र, शिवाकांत, डॉ. नीरज गुप्ता, सोनू, पवन, ओमकार, प्रवीण, उत्कर्ष, अमित, आनंद, सौरभ गुप्ता व मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।