• October 26, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने डीएपी व एनपीके खाद को लेकर कहा है कि किसान परेशान न हो। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसानों को रबी की फसल की बुवाई में कोई परेशानी नहीं होगी। 


डीएम ने बताया कि डीएपी का कुल स्टॉक 651900 व एनपीके का स्टॉक 7390 मीट्रिक टन है। जिनका वितरण सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र के एसडीएम, नायब तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी वितरण स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर आने वाली समस्याओं का समाधान करेेंगे। डीएम ने बताया कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए डेडीकेटेड कन्ट्रोल रूम नम्बर 9696588008 एवं 8960717008 स्थापित है। डीएम ने बैठक कर इस संबंध में नोडल अधिकारियों की भी तैनाती कर दी। साथ ही बताया कि जनपद के सभी थोक उर्वरक विकेताओं को निर्देशित किया गया कि विभिन्न कम्पनियों से सम्पर्क कर फास्फेटिक उर्वरक की रैक जनपद में लगवाये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *