राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूजन नेटवर्क।
हरदोई। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहल पर जिला गंगा समिति के सदस्यों ने मां गंगा की सफाई के लिए सभी को जागरूक किया। उन्होंने गंगा तट पर कई स्थानों पर जागरूकता के लिए होर्र्डिंग्स लगाए।
लोगों से कहा कि गंगा का पानी अमृत है, इसे गंदा करके पाप के भागीदार न बनें। इसके अलावा प्रमुख घाट राजघाट, मेंहदीघाट, बेरियाघाट व आकिनघाट जाकर लोगों से टूटी मूर्तियां, पूजा की राख और कैलेंडर आदि प्रवाहित न करने की अपील की। साथ ही कहा कि गंगा किनारे शव का केवल अंतिम संस्कार करें। बचे हुए अवशेष को गंगा में न बहाएं। वहीं भंडारा, भोजन के बाद बचने वाले दोना-पत्तल भी नदी में न डालें। समिति के सदस्य अशोक सिंह ने बताया कि समिति की ओर से यह अभियान जारी रहेगा।