• November 3, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

गोला गोकर्णनाथ खीरी। श्री धर्मादा समिति गौशाला गोला के 9 नवम्बर तक चलने वाले सोलहवें गोपाष्टमी महोत्सव के प्रथम दिन रोट्रेक्ट क्लब यूथ की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी शांतनु गोस्वामी, राजेंद्र वाल्मीकि व राजू वाल्मीकि ने गौ सेवकों को स्वच्छता को अपनाने की शपथ दिलाई। 


साथ ही सभी सफाई करके गौमाता की सेवा की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने राजू व राजेंद्र वाल्मीकि को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। क्योंकि स्वच्छता की स्वास्थ्य की जननी है। इसके अलावा उन्होंने सभी से गौसेवा करने की भी अपील की। इस मौके पर राहुल बाजपेयी, रावेन्द्र, अनुराग वर्मा, कुलदीप तिवारी, कर्मसिंह, आदेश वर्मा, आनंद सिंह, शुशील वर्मा, डा. आशुतोष वर्मा, शुभम पांडेय, अभिषेक वर्मा, ठाकुर गौरीश सिंह, श्याम राजपूत, धीरज बाजपेयी, लवकुश अवस्थी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *