राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बस्ती। मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में हुए बवाल के बाद शासन काफी सख्त है। लिहाजा अब वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मूर्तियों का विसर्जन कराया जा रहा है।
इसी के तहत गुरूवार की रात बस्ती में मूर्ति विसर्जन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। सबसे पहले जिन मार्गो से मूर्ति लेकर भक्तों का जुलूस निकला, वहां पर जगह-जगह पर फोर्स तैनात कर दी गई। जुलूस के आगे खुद एएसपी ओपी सिंह भारी फोर्स के साथ चल रहे थे। वह बराबर जुलूस में शामिल लोगों के साथ ही पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए भी चल रहे थे। बाद में अमृत घाट पर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। सब कुछ शांतिपूर्वक निपटने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।