राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
उधरनपुर-हरदोई। उधरनपुर में चल रही रामलीला में सीता हरण लीला का मंचन किया गया। लीला में दिखाया गया लंका पति रावण साधु का रूप धारण कर माता सीता के पास भिक्षा मांगने पहुंचता हैै। जैसे ही माता सीता भिक्षा देने के लिए लक्ष्मण रेखा को पार करती हैं तो रावण उनको हर लेता है।
जब रावण माता सीता को लेकर लंका जा रहा होता है तो रास्ते में जटायु विरोध करता है और रावण पर हमला कर देता है। बाद में रावण के वारों से जटायु घायल होकर जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद रावण माता सीता को लेकर लंका चला जाता है। मंचन के दौरान राम भजनों और चौपाइयों को सुनकर दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए। इस मौके पर आशुतोष अग्निहोत्री, श्री प्रकाश मिश्रा, अनुराग शुक्ला, प्रशांत दीक्षित, विमल किशोर, रवि शंकर शुक्ला, कंचन पांडे आदि मौजूद रहे।