राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में प्रमाणिक प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की।
कार्यक्रम में छात्राओं को आकस्मिक हालात में किस तरह से प्राथमिक उपचार किया जाए, इसकी जानकारी दी गई। एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सहयोग से डॉ आमिर ने बताया कि सड़क हादसे के बाद खून निकलने या फिर फ्रैक्चर होने पर किस तरह से उपचार किया जाए। उन्होंने बैंडिंग, स्प्लिटिंग व सीपीआर जैसे कौशल की भी जानकारी दी। साथ ही इस स्थिति में उपचार देने की तकनीक भी बताई। बाद में प्रशिक्षक रक्षित पंत व उनके सहयोगियों की देखरेख में व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया गया इस दौरान छात्रों को पट्टी बांधने का तरीका बताया गया। साथ ही ईएमआरआई -जीसीएच की देखरेख के बारे में अहम जानकारी दी। इस मौके पर प्रोफेसर नीतू सिंह, डॉ सीमा पांडेय और डॉ मनीष बाडौनिया उपस्थिति रही।