• November 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

गोला-गोकर्णनाथ खीरी। कुम्भी, लखीमपुर-खीरी में ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी-निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय गोष्ठïी का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई। 


मोहम्मदी रोड स्थित एक मैरिज लॉन में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अरविंद गिर मौजूद रहे। बीईओ कुंभी श्रीराम ने बैज लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठïी व प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार व परिवर्तन के संबंध में सभी को जानकारी दी। वहीं प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल पेशकर सभी को आकर्षित किया। अंत में प्रथम स्थान पाने वाले पीएमश्री विद्यालय झाउपुर के कक्षा सात के छात्र शशांक कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अवधेश कुमार मिश्र, राम गुलाम पाण्डेय, अशोक कुमार वर्मा, कैसर आल्मी, अरविन्द कुमार, विमल कुमार मिश्र, पिंकू बंसल, यूसुफ अली, स्मिता वर्मा, विकास वर्मा, नवनीत कुमार और पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *