• October 28, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बाराबंकी। जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैयद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले देवा मेला का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर आतिशबाजी प्रतियोगिता हुई। जिलाधिकारी ने इको फ्रेंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 


इस दौरान पूरा आसमान सतरंगी रोशनी से नहा उठा। काफी देर तक चली प्रतियोगिता का दर्शकों ने आनंद लिया। मेले में हुई इस प्रतियोगिता में छह मशहूर आतिशबाजों ने हिस्सा लिया। जिसमें मोहम्मद आजम ने आकर्षक आतिशबाजी छुड़ाकर पहला स्थान हासिल कर 27000 हजार रुपये जीते। देवा मेला समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी, सचिव एडीएम अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह आदि ने देवा मेला 2024 की स्मारिका का विमोचन किया। 


इस मौके पर कवि योगेंद्र शुक्ला मधूप को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम जगत साई, काव्या सी, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, एसडीएम अनुराग सिंह, एसडीएम पूजा गुप्ता, गरिमा पंत, आरती वर्मा, डॉ. नेहा शर्मा और डॉ.सुविधा आदि आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *