• September 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। हाउस ऑफ एनलाइटमेंट की ओर से होटल सागर सोना एलडीगो ग्रीन्स गोमतीनगर में एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ेलेखिका मीरा सुभाष गोयल ने की। इस मौके पर उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक अन्र्तमन के भाव का विमोचन सद्गुरू रमेश जी व गुरू मां ने किया।


 विमोचन के बाद सद्गुरू रमेश जी ने अपने प्रवचन में कहा कि इस धरती पर हमें परमात्मा ने हंसने-मुस्कराने को भेजा है। अगर आप आएं हैं तो जीवन का आनंद लें। उन्होंने आत्मा के संबंध में कहा कि जिस तरह से हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां पर आनंद लेते हैं। पर वास्तविक सुकुने अपने घर पर आकर मिलता है। इसी तरह आत्मा को भी सुकून परमात्मा से मिलकर होता है। गुरू मां ने कहा कि कई बार हम गलती नहीं करते हैं फिर भी हमें माफी मांगनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि भले ही आप गलत न हों पर माफी मांग लो। इसके बाद आपको शांति का अहसास होगा। कार्यक्रम के अंत में संयोजिका मीरा सुभाष गोयल का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रस्तावना अखबार के संस्थापक व संरक्षक संजीव श्रीवास्तव, प्रधान संपादक हरिनाथ सिंह के अलावा डॉॅ. सप्तऋषि मिश्रा, विकास, दीपक व रिटायर्ड चीफ इंजीनियर श्री राजीव रस्तोगी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *