राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
अयोध्या। मिल्कीपुर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने यहां पर एक हजार करोड़ रुपये की करीब 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके अलावा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी व ऋण चेक आदि वितरित किए।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छी सरकार वह है जो विकास, रोजगार और खुशहाली लेकर आए। वर्ष 2017 से पहले यूपी में होने वाले विकास पर बैरियर लगा था। जब से भाजपा की सरकार आई तो हर तरफ विकास हो रहा है। गरीबों को आवास और किसानों को ऋण दिया जा रहा है। अयोध्या के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में अयोध्या का नाम हैै। जनवरी से अब तक करोड़ों लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या आ चुके हैं। उन्होंने तंस कसते हुए कहा कि जब अयोध्या में दीपक जलता है तो सपा मुखिया और पाकिस्तान को जलन होती है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, मयंकेश्वर शरण व सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।