• October 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बेनीगंज-हरदोई। कोथावा कस्बा स्थित रामलीला मैदान में मां दुर्गा जागरण समिति कोथावा द्वारा मां भागवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति सुनकर श्रोता पूरी रात झूमते रहे। इस दौरान माता के जयकारों से माहौल गंूजता रहा। 



जागरण का उद्घाटना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी जय प्रकाश ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित करने के साथ ही गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद कानपुर से आए नवरंग जागरण मंडल पुलकित शर्मा एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने माता के जयकारों के साथ ही भजनों का सिलसिला शुरू किया। भजन गायिका सैफाली द्विवेदी ने ….छोड़ के कलाई मेरी थाम के सांवरिया,…मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे, राम आएंगे,…हारा हूं बाबा बस तेरा सहारा है, …मां मुरादें पूरी कर दें और..शेर पे सवार होके आजा श्ेारा वालिए…जैसे तमाम भजन सुनाकर माहौल ऐसा बांधा कि देर रात तक श्रोता पंडाल में झूमते नजर आए।  लखनऊ से आयी टीसीरीज सिंगर वृतिक तिवारी, सुल्तानपुर से आए टी सीरीज सिंगर धर्मेंद्र पंडित के अलावा पुलकित शर्मा ने भी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। जागरण की समाप्ति पर माता के प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, रामदरबार, कृष्ण सुदामा मिलन और महाकाल की भस्म आरती जैसी झांकियों ने भी भक्तों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष करमवीर सिंह, केपी सिंह, राजकुमार सिंह, दिनेश अवस्थी, विवेक शुक्ला, राहुल पांडेय, सुशील गुप्ता, विक्रांत ओझा, अवनीश मिश्रा, संदीप पांडेय, अरुण कनौजिया, संतोष तिवारी, अदीप मौर्या, आशीष अवस्थी, शुभम मिश्रा और विपिन गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *