राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
गाजियाबाद। गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड घंटाघर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में दस हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 757 करोड़ रूपये से अधिक करीब 111 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
वहीं छह हजार से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया गया। इसके अलावा 632 लाभार्थियों को 327 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जिलों में रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं के सपनों को उड़ान देने का काम कर रही है। आज मेलों में जाकर युवा अपनी मर्जी का रोजगार चुन सकते हैं। गाजियाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि यह जिला अब काफी बदल चुका है। दस साल पहले यहां पर अराजकता था, अपराध चरम पर था और गुंडा टैक्स वसूला जाता है। पर आज हालात बिल्कुल विपरीत हैं। जहां जिले में अपराध पर अंकुश लगा है तो वहीं चौतरफा विकास भी हो रहा है।