• October 15, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

फतेहपुर चौरासी। लंका के राजा रावण और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बीच हुए युद्ध में भगवान ने रावण का वध कर दिया। इसके बाद पूरा मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। 


फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कस्बा ऊगू में सार्वजनिक रामलीला कमेटी के आयोजन में रामलीला में रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाद आदि वध की लीलाओं का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। रामलीला मैदान मे में जैसे ही भगवान श्री राम अपने अनुज के साथ सुग्रीव, हनुमान, अंगद, नल, नील आदि सहित बानर सेना के साथ पहुंचे दर्शकों में उत्साह छा गया। वहीं जब रावण के साथ में कुम्भकर्ण, मेघनाद आदि सहित तमाम राक्षस सेना पहुंची तो दर्शकों उत्साह बढ़ गया। रामलीला मैदान जगह-जगह रुककर युद्ध कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। लीला में पहले लक्ष्मण का मूर्छित होना, फिर कुंभकर्ण का वध, लक्ष्मण-मेघनाथ का युद्व का मंचन किया गया। इसके बाद प्रभु श्रीराम व रावण के बीच हुए युद्घ का मंचन किया गया। युद्घ में दशानन का वध होते ही पूरा माहौल जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। इस मौके पर अवधेश दीक्षित, राहुल पटेल, पूर्व चैयरमैन अनुज दीक्षित, अरूण पाण्डेय, रमाशंकर तिवारी, सुनील कुमार, सभासद मनू शुक्ला, राजाबाबू राजेश सभासद आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *