• October 5, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहजहांपुर। नरमू द्वारा आयोजित सभा में आल इंडिया रेलवे मेस फेडरेशन व एनआरएमयू के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा पहुंचे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने संगठन द्वारा किए गए कार्यो को बताया। साथ ही कहा कि सरकार की ऐसी किसी भी योजना को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसमें कर्मचारियों का अहित हो रहा हो। 


शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि ट्रैक मैन साथियों के लिए एलडीसीइ टू ओपन ऑल लाने का काम करेंगे। यूनियन ने अभी तक एक लाख से अधिक रेल कर्मियों के बच्चो को नौकरी दिलाई है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। गेट मैंनो को आठ घंटे ड्यूटी, टीआरडी, केरीज वेगन, सिंगनल विभाग, आर्टिजन स्टाफ के कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस दिलाना हमारे एजेंडे में है। इसके अलावा चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ दर्जा दिलाने व लोको पायलेट को 4600/4800 ग्रेड दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है। रेलवे कालोनी की दुर्दशा पर बोलते हुए महामंत्री ने कहा की संगठन इसके लिए अलग से बजट बनवाएगा। 


पेंशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा की गजट आने दीजिए जो चीजे कर्मचारी हित में नहीं होंगी हम उनको हरगिज स्वीकार नहीं करेंगे। इससे पूर्व जनपद की सीमा पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में फतेहगंज पूर्वी में सैकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वह काफिले के साथ रोजा पहुंचे और वहां भी एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर मंडल मंत्री राजेश चौबे, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, नरेंद्र त्यागी, कुंवर सुहैल खालिद, दीपक यादव, सुनील तिवारी, पंकज सक्सेना, शिवकुमार सक्सेना व रामोतार शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *