राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। सार्थक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भारत गौरव रत्न 24 व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ की पहली महिला मेयर संयुक्ता भाटिया को आयरन लेडी का अवार्ड दिया गया।
कार्यक्रम की शुुरूआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। जिसमें कलाकारों ने आकर्षक नृत्य व अन्य क्षेत्रों में अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। संयुक्ता भाटिया के अलावा अन्य लोगों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सोसाइटी के संस्थापक व अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि समाज के उन लोगों को सभी के सामने लाएं जिससे दूसरे लोग पे्ररणा ले सें। उस व्यक्ति ने जिस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, उसकी जानकारी हम सभी को हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं सांस्कृतिक कलाओं की भी शिक्षा दी जाती है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फिल्म अभिनेता अनिल रस्तोगी, फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा, असिस्टेंट डायरेक्टर अनुज दीक्षित, कास्टिंग डायरेक्टर मोहम्मद सेफ, सीनियर फोटोग्राफर अजेयस, मो.दानिश, डॉक्टर बदरी आलम, डॉक्टर अंशु सक्सेना, रश्मि सिंह, अनुपम चौहान, सैफ,अमित जायसवाल, आशीष मौर्य, सौरभ जायसवाल, सोशल एक्टिविस्ट राजेश जायसवाल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, एक्टर डॉ अनवर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।