• October 1, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में उद्योग अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त प्रयास से उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विषय आज के युवा हेतु स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन था।


 इस कार्यक्रम  के मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक विजय गुलाटी, क्षेत्रीय संयोजक अनुपम श्रीवास्तव, उद्यमी स्निग्धा, प्रज्ञा त्रिपाठी, मनीष पाठक व अजीत कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। महाविद्यालय की प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने पौधा भेटकर अतिथियों का स्वागत किया।  मुख्य वक्ता विजय गुलाटी ने छात्राओं को आईटीसी का उदाहरण देते हुए स्वदेशी अपनाने व स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। वक्ता अजीत कुमार ने छात्राओं को मधुमक्खी पालन के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन का कार्य भारत में सर्वप्रथम उनके द्वारा शुरू किया गया। उन्होंने अपने उद्यम के विषय में विस्तृत जानकारी भी साझा की। मनीष पाठक, अधिकारी बैंक ऑफ इंडिया ने स्वरोजगार पर ज़ोर देते हुए छात्राओं को नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को वक्ताओं द्वारा दी गई जानकारियों का लाभ उठाते हुए छात्राओं को आत्म निर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *