• October 26, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। गोरखपुर में रामगढ़ताल में हुई 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से चुने गए एमएलसी पवन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पवन सिंह इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।


 मुख्यमंत्री से हुई शिष्टïाचार मुलाकात में एमएलसी पवन सिंह ने कुछ मुद्दों पर बात भी की। बाद में उन्होंने खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी वितरित किए। बताते चलें कि पवन सिंह सोशल वर्कर होने के साथ ही एसआर ग्रुप के चेयरमैन भी हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कालेज भी बनवाए है। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2022 में वह सीतापुर से विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *