राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक समिति द्वारा टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने गायन व नृत्य प्रतियोगिता में अपना रंग जमाया। वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए नारी शक्ति का अहसास कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्राओं की प्रतिभा निकलकर सामने आती है। इसके बाद गायन व नृत्य प्रतियोगिता हुर्ई। निर्णायक मंडल में ऋषभ मिश्रा मौजूद रहे। गायन में सुरों का संगम छेड़ते हुए छात्राओं ने फिल्मी, देशभक्ति व भजनों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरीं। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में भारतीय व वेस्टर्न डांस में भी छात्राओं ने जलवा बिख्ेारा। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने आकर्षक रंगोली सजाकर भी मन मोह लिया। बाद में नुक्कड़ नाटक के जरिए नारी शक्ति का प्रदर्शन कर जरूरत होन पर शस्त्र उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हुए फैशन शो में छात्राओं ने यूपी के अलावा गुजरात, राजस्थान, कश्मीर, पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रोफेसर मंजुला यादव, सीमा सरकार, अवनिका, अपूर्वा अवस्थी, क्षितिज शुक्ला और आकृति श्रीवास्वत आदि मौजूद रहीं।