राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
सवायजपुर(हरदोई)। भरखनी विकास खण्ड के लुधियापुर गांव में बुद्ध कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान बुद्घ व बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि सवायजपुर विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानी ने दोनों प्रतिमा का अनावरण किया।
उन्होंने कहा कि बुद्घ कथा का मुख्य मकसद भगवान बुद्ध के करुणा और अहिंसा के संदेश का प्रचार-प्रसार करना है। साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर के समानता और न्याय पर आधारित विचारों का भी प्रचार किया जाएगा। विधायक ने कहा कि आज के समाज में शांति, समानता और न्याय की स्थापना के लिए अंबेडकर और बुद्ध के विचारों को आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है। भगवान बुद्घ के प्रमुख हथियार अहिंसा और करूणा थे। इस मौके पर राजकुमार गौतम, सुरेश गौतम, ईश्वर दयाल पाल, सौदाना, पुन्ना गौतम काली गौतम और राय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।