राष्ट्रीय प्रस्तावन न्यूज नेटवर्क।
पाली-हरदोई। पाली कस्बे में चल रही रामलीला में प्रभु श्रीराम व सुग्रीव की मित्रता व बाली वध का मंचन किया गया।
रामलीला समिति की ओर से रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जा रहा हैै। मंचन में दिखाया गया कि प्रभु श्रीराम लक्ष्मण के साथ सीता की खोज में निकलते हैं। रास्ते मे उनको घायल अवस्था में जटायु मिलते हैं। जटायु बताते हैं कि माता सीता को लंकापति रावण हर ले गया है। जटायु का अंतिम संस्कार करने के बाद जब प्रभु आगे बढ़ते हैं तो सुग्रीव की सेना उनको देख लेती है। सुग्रीव को डर लगता है कि उसके भाई बालि ने उसका वध करने के लिए इनको भेजा है। जिस पर वह हनुमान को भेजते है। बाद में पूरी बात सामने आने के बाद प्रभु श्रीराम व सुग्रीव में मित्रता हो जाती है। प्रभु वचन देते हैं कि वह बालि का वध करेंगे। जिस पर सुग्रीव भी आश्वासन देते हैं कि सीता की खोज करने के लिए वह और उनकी सेना दिन-रात एक कर देगी। इसके बाद बाली वध का मंचन किया जाता है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के मंत्री कमलाकांत बाजपेई, कोषाध्यक्ष रानू अग्निहोत्री, राम जी शुक्ला, ज्ञानू अवस्थी और यग्गेस दीक्षित आदि मौजूद रहे।