राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विज्ञान से जुड़े आकर्षक मॉडल बनाकर पुरस्कार जीते।
मेले की शुरूआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके की। पहले सांस्कृतिक लोकनृत्य समूह तथा एकल, लोक गीत समूह तथा एकल जीवन कौशल कविता, कहानी लेखन पर चित्रकारी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल पेश किए। मुख्य अतिथि ने सभी की सराहना की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिवराम सिंह, संजीव गुप्ता व प्रतिमा वर्मा आदि मौजूद रहे।