• October 14, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा तीन दिवसीय प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर हरदोई में हुए कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, विशिष्ट अतिथि कौशल जी विभाग प्रचारक आरएसएस,  अध्यक्ष प्रभाष कुमार विधायक सांडी ,डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी मधुपेश प्रबंधक सार्वजनिक शिक्षण एवं संस्थान  ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 


इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर संडीला व बिलग्राम के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने कहा कि आज के समय में शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए जिसे स्वाभाविक रूप से यह सरस्वती शिशु मंदिर पूरा कर रहे हैं। ब्लाक प्रमुख अहरौरी धर्मवीर सिंह पन्ने ने कहा कि शिक्षा वह साधन है जिसके जरिए हम कठिन समय में सही रास्ता चुन सकते हैं। 


आधुनिक समय में सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी मिल रहे हैं। इस मौके पर श्याम मनोहर शुक्ला, सुशील मिश्रा, रणवीर जी, देवेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र वर्मा और नरोत्तम वर्मा ने भी सरस्वती शिशु मंदिर के इतिहास व भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *