राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
पाली। रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात नगर में धूमधाम से निकाली गर्ई। इस दौरान कस्बे के लोग बाराती बनकर साथ में चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह भक्तों ने बारात का स्वागत किया।
रामबारात में सजी तरह-तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र थी। देवी मां और भगवान की झांकियों के बीच कलाकारों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन भी सभी को लुभा रहा था। बाराती बनकर चल रहे कस्बावासी जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे। नगर के विभिन्न मार्गो से निकली रामबारात का जगह-जगह पर भक्तों ने स्वागत किया। इस दौरान कमेटी के मंत्री व पूर्व चेयरमैन कमलाकांत वाजपेई, रामू अग्निहोत्री, नरेश मिश्रा, नीसू वाजपेई, रामजी, उदय प्रताप, रजत वाजपेई, ज्ञानू और वेदनारायण अवस्थी आदि मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से सीओ शाहाबाद व पाली थानाध्यक्ष भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।