राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
शाहाबाद-हरदोर्ई। 88 वर्ष से चली आ रही रामलीला का उद्घाटन हो गया। इस मौके पर पहले सुंदरकांड का आयोजन किया गया। शाहजहांपुर से आए अश्विनी शुक्ला व डॉॅ. दीपक मिश्रा ने अन्य भक्तों के साथ पहले हवन-पूजन किया। इसके बाद संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
इस दौरान माहौल हनुमान जी व जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। हनुमान आरती के बाद रामलीला के पहले दिन का समापन हो गया। आयोजकों ने बताया कि 28 सितंबर को रामलीला के शुभारंभ से पहले सामाजिक नाटक गृहदान का आयोजन होगा। यह नाटक अरुण अग्निहोत्री के निर्देशन पर स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किया जाएगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू समेत अनमोल गुप्ता, रामनाथ त्रिपाठी, ऋषि मिश्रा, आशीष मोहन तिवारी, पुष्पेंद्र मिश्रा, विनोद अवस्थी, अरुण अग्निहोत्री, मुकेश अवस्थी व ओमदेव दीक्षित आदि मौजूद रहे।