
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि होली का पर्व प्रेम, सौहार्द और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जो सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और समाज के हर वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
राज्यमंत्री ने सभी से होली को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रेमपूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करे।