• October 24, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। विकास खंड भरखनी में कृषक जागरूकता गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने गोष्ठïी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में छह हजार रुपये सीधे खाते में भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा फसल बीमा योजना, सोलर पम्प योजना, प्रमाणित बीज पर अनुदान योजना, कृषि यंत्रो पर अनुदान की योजना भी चलाई जा रही हैं। गोष्ठी में विधायक ने किसानों को एनपीके खाद के प्रयोग करने एवं अपनी फसलों में सन्तुलित मात्रा में उवर्रक का प्रयोग करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होने किसानों को जैविक खेती एवं गौ आधारित प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के वैज्ञानिक डॉ. आरडी तिवारी ने गन्ने की उन्नतशील खेती के बारें में बताया। इसी तरह सुरसा में भी विकास खंड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश तिवारी और खंड विकास अधिकारी कविता अवस्थी ने आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेतों को कैसे तैयार किया जाए, इस पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *