• October 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

सवायजपुर (हरदोई)। त्रिदंडी स्वामी उदय नारायणाचार्य के नेतृत्व में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरूआत हुर्ई। इससे पहले शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई।


श्री गोवर्धन माता मंदिर से यज्ञ समिति के अध्यक्ष विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, स्वामी उदय नारायणाचार्य, प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी व मुख्य यजमान मिथलेश शुक्ला की मौजूदगी में कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा प्राइमरी पाठशाला पुरानी तहसील बाजार से मुख्य मार्ग होते हुए विधायक आवस तक पहुंची। यहां पर काशी से आए यज्ञाचार्य विनोद दीक्षित व उनकी टोली ने गंगाजल पूजन करवाया। यहां से गंगाजल लेकर कलश यात्रा आगे बढ़ती हुई वापस यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुर्ई। यात्रा में केन ग्रोवर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों के अलावा अन्य भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौे पर उमेश प्रताप सिंह, राजन सिंह,दीपांशु सिंह, सर्वेश दीक्षित, प्रमोद बाजपेई, सत्यप्रकाश दीक्षित, सावित्री देवी, पवन दुबे, अनुपम दुबे, हरिबाबू पांडेय, सोनू अग्निहोत्री, रामजी मिश्रा और शिवसागर दीक्षित आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *