• October 28, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में दीपावली के मौके पर सांस्कृतिक समिति की ओर से दिवाली मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेविका  नम्रता पाठक ने फीता काट कर किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय एवं सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य प्रो. मंजुला यादव, प्रो. सीमा सरकार आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 


इसके अलावा पौधा, स्मृति चिन्ह व ललिता पांडे द्वारा बनाई गई पेंटिंग दी गई। इसके बाद राष्टï्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनार्ई। जिसके माध्यम से हरित दीपावली मनाने की अपील की। रंगोली प्रतियोगिता में कामिनी, अंजलिी व दीक्षा वर्मा ने बाजी मारी। मेले में अंग्रेजी विभाग के एलान क्लब व डिस एबिलिटी कमेटी द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए। जिसमें हस्त निर्मित सुंदर और आकर्षक वॉल हैंगिंग, सजावट के सामान, मसाले और विभिन्न तरह के लिफाफे रहे। इसके अलावा साज-सज्जा के स्टॉल भी छात्राओं द्वारा लगाए गए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दिवाली मेले में भारतीय संस्कृति की झलक नजर आती है। इसके अलावा इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। जिससे भविष्य उज्जवल होता है। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला ने कहा कि सांस्कृतिक मेले का आयोजन भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता को सुंदर ढंग से परिलक्षित करता है। इस मौके पर डॉ सीमा सिंह, पुनीता भटनागर, ऐश्वर्या सिंह, डॉ. श्वेता उपाध्याय, डॉ. मनीषा बरौनियां और चंदन मौर्या आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *