• September 19, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क। 

बांदा। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में पर्यावरण व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुर्ई। जिसमें डीएम ने पौधारोपण होने के बाद एक सप्ताह के अंदर जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विभाग के अधिकारी रोपे गए पौधों की सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध करें। उन्होंने एक टीम को सुरक्षा का निरीक्षण कर तीस सितंबर तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए। 

 


जिलाधिकारी ने प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी रूप से सघन रूप से चेकिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सालिड बेस्ड मैनेजमेन्ट के तहत कूडे का उचित निस्तारण के लिए बनाये गये कूडा निस्तारण केन्द्रों महुआ एवं बडोखर ब्लाक में भेजने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि अधिकारी तय करें कि किसी भी नदी या फिर तालाब के किनारे कोई कूड़ा डंपिंग केंद्र न हो। उन्होंने वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाली सम्बन्धित इकाईयों तथा वाहनों की प्रदूषण कर जांच एवं चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नालों का पानी बायोरैमिडिएशन किये जाने के बाद ही जल का प्रवाह नदी में करने के निर्देश दिए। उन्होंने नदियों के किनारे जैविक एवं प्राकृतिक खेती किये जाने हेतु किसानों को जागरूक करने तथा नदी के किनारे गांवों  में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये ।  बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला वनाधिकारी अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *