राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
छपरा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर बिहारियों का अपमान करने वालों को प्रचार में बुला रही है, ताकि राजद को नुकसान पहुंचाया जा सके. पीएम ने इसे विपक्ष की “बड़ी साजिश” करार दिया.
बिहार चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से 6 दिन पहले पीएम मोदी छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र और नीतीश आपके सपने को पूरा करने में जुटे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी पूर्वांचल से सांसद हूं. बनारसी बोलत-बोलत हमरा के भोजपुरी में भी कौनो दिक्कत ना होला. काफी कुछ अब समझ में आ गइल बा. इसलिए मैं जब भोजपुरी का सम्मान देश दुनिया में देखता हूं तो गर्व होता है.
कांग्रेस बिहारियों का अपमान करने वालों को मंच पर बुला रही- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस बिहारियों का अपमान करने वालों को मंच पर बुला रही है.” उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं, जबकि तमिलनाडु में डीएमके के नेता उन्हें प्रताड़ित करते हैं.
पीएम बोले- कांग्रेस चाहती है आरजेडी का नुकसान हो
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस बार कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं. जिन लोगों ने बिहार और बिहारियों को अपमानित किया, उन्हीं को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया जा रहा है. ये सोची-समझी साजिश है. कांग्रेस चाहती है कि आरजेडी को चुनाव में नुकसान हो, इसलिए वह जानबूझकर ऐसे लोगों को बुला रही है.







































































































































