• November 10, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। एक दिसंबर से आयोजित होने वाले हरदोई मेला महोत्सव के दसवें सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसी के तहत रविवार को शहर के गांधी भवन में गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आडिशन आयोजित हुआ। आडीशन में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। 


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीसीएस अधिकारी माधव ने दीप प्रज्ज्वलन व प्रभु गणेश एवं मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि हरदोई मेला महोत्सव जनपद की प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच है। ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होते हैं। ऑडिशन में बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा।


        रज्जन सिंह के संयोजन में आयोजित प्राइमरी वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में आन्या, नीतिका, लकी, हार्दिक, विहान, ओजस्वी, अवनी सहित 48 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जबकि जूनियर वर्ग में आर्यन, उज्ज्वल, रचना, सुदिति, मुद्रिका, शिवांगी सहित साठ बच्चों व सीनियर वर्ग में अंकिता, लकी, दिव्या, रोहन, श्रेया, अनुष्का सहित पच्चीस बच्चों ने प्रतिभाग कर समां बांधा। डुएट डांस में शिफा व रिया, ओजस्वी व तेजस्वी,भाविका व लकी एवं ओमीशा व आरोही की जोड़ी ने धमाल मचाया। निर्णायक की भूमिका गौरव शुक्ला ने निभाई। अक्षय प्रताप सिंह व गुलशन कुमार के संयोजन में आयोजित गायन प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग के ऑडिशन में आठ, जूनियर वर्ग में 32 व सीनियर वर्ग में 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका रवि तिवारी व पारितोष अवस्थी ने निभाई। इस मौके पर कुलदीप द्विवेदी, रवि किशोर गुप्ता, अजीत शुक्ल, आयुषी रस्तोगी, करुणा शंकर दीक्षित, नवल किशोर ,मणिका गुप्ता, प्रीति सिंह, इशिता सिंह, विशेष कश्यप, शिवा सक्सेना, शरद कश्यप, विपिन, शिवानी व अमन आदि रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *