• October 13, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। कुबेरलाल जन सेवा संस्थान की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में डांडिया नाइट महोत्सव व विशाल माता रानी का जागरण किया गया। जिसमें जहां बच्चों ने डांस में पैर थिरकाते हुए माइकल जैक्सन की याद दिला दी तो वहीं गायन में सजे सुरों के संगम में सभी ने को मंत्र-मुग्ध कर दिए। 


महोत्सव का शुभारंभ निर्णायिका मंडल में शामिल निशी मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने आकर्षक कपड़े पहनकर खुद को संवारा। फिर डांस प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चों ने विभिन्न गीतों पर डांस कर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिए। गायन प्रतियोगिता में भी बच्चों ने फिल्मी, देशभक्ति व भजनों को सुनाकर वाहवाही बटोरी। डांस प्रतियोगिता में  प्राइमरी वर्ग से विक्रम गौतम, श्रेया त्रिपाठी, नेत्रा राजवंशी, आराध्या सिंह और अयांश गुप्ता ने बाजी मारी। जबकि जूनियर वर्ग में स्तुति सिंह, पूर्णिमा, आयुषी कुशवाहा अव्वल रहीं। वहीं सीनियर वर्ग से तेजस्वी, अक्षरा श्रीवास्तव और प्रवेश मिश्रा टॉप थ्री पर रहे। रैंप वॉक में रिद्धिमा श्रीवास्तव, अमोघ रस्तोगी और विहान गौतम ने बाजी मारी। विजयी बच्चों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट कपल डांडिया, श्रीमती डांडिया व बेस्ट ड्रेस के विजेताओं को ट्रॉफी व गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के बाद विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक प्रभाष कुमार व उनकी पत्नी निरमा देवी समेत संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी, प्रशांत गुप्ता नितिन, अमित कुमार, अवधेश कुमार, अमित गुप्ता, सुमित, मीतू मिश्रा, सुमित श्रीवास्तव, रीना गुप्ता, आभाष कुमार, कमला गुप्ता, सुनील सक्सेना और गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *