राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई:14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला के निर्देश पर और अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में नोडल अधिकारी हेमेन्द्र कुमार सिंह ने अधिकारियों से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने की अपील की। खासतौर पर यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक चालान से संबंधित मामलों का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिला जज/सचिव भूपेन्द्र प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार, नगर पालिका ईओ विनोद कुमार सोलंकी, यातायात उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, भारत संचार निगम से वीरेन्द्र कुमार, अरुणेश चंद्रा, विद्युत विभाग से उस्मान अली, सौरभ विश्वकर्मा, सूर्य कुमार, कुलदीप सिंह, मो. शहबान, विनोद कुमार सक्सेना, स्थायी लोक अदालत सदस्य जेसन सेन और आशा सिंह उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समन्वय और तत्परता से काम करने का संकल्प लिया।