राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपार स्थित जूनियर विद्यालय में महिला उपनिरीक्षक नेहा त्यागी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताए। यूपी पुलिस जहां महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है, वहीं एंटी रोमियो कार्यक्रम के तहत बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान, उपनिरीक्षक नेहा त्यागी ने बालिकाओं को बताया कि यदि विद्यालय जाते समय कोई अपरिचित व्यक्ति परेशान करे, तो तुरंत महिला पावर वूमन हेल्पलाइन नंबर 1090 या 112 पर कॉल करें। उन्होंने कई अन्य सुरक्षा टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में महिला आरक्षी पूजा त्रिपाठी, महिला आरक्षी अंजली, प्रधानाध्यापक आशा देवी, और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
बालक-बालिकाओं ने अपनी सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए पुलिस और टीम का धन्यवाद किया।