• October 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

शाहाबाद। श्री रामलीला मेला मंच पठकाना में चल रही रामलीला में विभिन्न प्रसंग दिखाए गए। मुख्य प्रसंग सूर्पणखा की नाक कटने के बाद रावण द्वारा मां सीता का हरण रहा। मंचन के दौरान कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। 


मोहल्ला पठकाना में हर वर्ष नवरात्र व दशहरा के मौके पर रामलीला का मंचन किया जाता है। इस बार वृंदावन से आए कलाकार लीला का मंचन कर रहे हैं। गुरुवार की रात को मुनि मिलन जयंत उद्घार, सूर्पणखा की नाक काटने, सीता हरण व शबरी मिलन का मंचन किया गया। कलाकारों ने दिखाया कि लक्ष्मण जब सूर्पणखा की नाक काट लेते हैं तो वह रोते हुए अपने भाई रावण के पास जाती है। सूर्पणखा का हाल देख और सारी बात सुनकर रावण आग बबूला हो जाता है। इसके बाद मायावी रावण रूप बदलकर सीता मां का हरण कर लेता है। कुटिया आने पर प्रभु राम व लक्ष्मण को इसकी जानकारी होती है तो वह सीता की खोज में निकल जाते हैं। इसके बाद शबरी मिलन का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाता है। इस दौरान विभिन्न प्रसंगों का मंचन देखकर दर्शक मंत्र-मुग्ध हो जाते हैं। वहीं पंडाल में बीच-बीच में उठने वाला…जय श्रीराम का उद्घोष भी माहौल को भक्तिमय कर देता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *