• September 25, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ के दर्शनशास्त्र विभाग एवं एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती महेंद्र कौर सोढ़ी स्मृति परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजनीति में महिलाओं एवं युवाओं की भूमिका विषय पर चर्चा की गर्र्ई। वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की सहभागिता से अनुशासन आता है।


परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर मनुका खन्ना प्रति कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर आयुक्त सरदार इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय व संचालन मेजर मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। कार्यक्रम में सबसे पहले अधिकतम अंक पाने वाली काजल गौतम, नेहा कुमारी, अंशी गुप्ता, आस्था लोधी, जागृति पांडे, अंशिका मिश्रा तथा खुशी सिंह और आस्था वर्मा को एक हजार रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया। इसके अलावा होनहार छात्राओं के अभिभावक गीता, प्रतिभा गुप्ता, मीरा मिश्रा, सुंदरी सिंह, महेंद्र कुमार वर्मा आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेजर मनमती कौर सोढ़ी ने बताया कि अपनी माता स्वर्गीय महेंद्र कौर सोढ़ी के जन्मदिन के अवसर पर पिछले दस सालों से यह पुरुस्कार दिया जा रहा है। इसके बाद विषय पर चर्चा करते हुए प्रोफेसर मनुका खन्ना ने कहा कि महिलाओं और युवाओं की राजनीति में भागीदारी न केवल लोकतंत्र को मजबूत करती है बल्कि समाज के विकास और समानता को भी बढ़ावा देती है। महिलाओं को पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होना चाहिए क्योंकि वह कई दायित्वों का निर्वाहन करती हैं। विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा युवाओं को विशेष रूप से अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इसके अलावा भविष्य के लिए लाभकारी होने वाली सरकारी योजनाओं की भी जानकारी करते रहें। इस मौके पर शिखा यादव, प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रो. ऋचा शुक्ला, प्रो. निनी कक्कड़ और प्रो. सीमा सरकार आदि मौजूद रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *