राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मल्लावां-हरदोर्ई। मल्लावां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में पौराणिक जल बिहार मेला लगाया गया। जिसका उद्घाटन महिला विकास एवं बाल पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया। वहीं राज्यमंत्री ने गंज मुरादाबाद स्थित श्री सिद्घनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
गंज जलालाबाद में लगे मेले में बाल विकास एवं पुष्टïाहार विभाग द्वारा पोषण स्टाल लगवाए गए थे। पोषण स्टाल में पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर जोर दिया गया था। इस मौके पर दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। जबकि 20 लाभार्थियों को पोषण किट, तीन गर्भवती, तीन धात्री चार किशोरी और 10 कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश की ओर गीत संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। जिसमें े काला जादू, कठपुतली डांस मुख्य आकर्षण रहा।