
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : लोक भवन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में खनिज क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए मुख्य खनिज ब्लॉक के एलओआई (लेटर ऑफ इंटेंट) धारकों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में सचिव/निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म माला श्रीवास्तव और विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म अरूण कुमार भी उपस्थित रहे।
माला श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में प्रमुख खनिज ललितपुर और सोनभद्र में उपलब्ध हैं। अब तक 24 खनिज ब्लॉकों की पहचान हो चुकी है, जिनका अन्वेषण जीएसआई, एमईसीएल और डीजीएम द्वारा किया गया है। खनिज (नीलामी) नियम, 2015 के तहत ललितपुर में रॉक फास्फेट, लौह अयस्क, स्वर्ण धातु और ग्लूकोनाइट के 10 ब्लॉकों की नीलामी पूरी हो चुकी है।
मुख्य सचिव ने एलओआई धारकों की प्रगति की समीक्षा कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की और निर्देश दिया कि अन्वेषण कार्य और एनओसी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। माला श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही तीन ब्लॉकों के लिए एनआईटी (नेशनल इनवाइटेड टेंडर) प्रकाशित किया जाएगा।
इसके अलावा, सिलिमेनाइट और एंडालुसाइट के छह ब्लॉकों की ग्रेडिंग जवाहर लाल नेहरू अनुसंधान विकास एवं अभिकल्प केंद्र में परीक्षणाधीन है। बैठक में बताया गया कि खनन कार्य शुरू होने से उर्वरक, लौह इस्पात और स्वर्ण धातु उद्योगों को कच्चा माल मिलेगा, राज्य को राजस्व प्राप्त होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।